अनुपस्थित शिक्षिका को सस्पेंड करने का निर्देश : DC ने कस्तूरबा विद्यालय में निरीक्षण के क्रम में शिक्षक और छात्र के रुप में आये नजर, स्कूल में बच्चों को भी पढ़ाया

Edited By:  |
Reported By:
anupasthit shikchhika ko suspend karane ka nirdesh anupasthit shikchhika ko suspend karane ka nirdesh

पलामू : उपायुक्त ए. दोड्डे ने चैनपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने छठी एवं नवीं कक्षा के बच्चियों के साथ संवाद किया. डीसी कभी शिक्षक तो कभी विद्यार्थी की भूमिका में नजर आये. उन्होंने क्लास की बेंच पर बैठकर बच्चियों संग क्लास किया. वहीं बच्चों को साइंस, सोशल साइंस भी पढ़ाया.

डीसी ने बच्चियों से देश के प्रधानमंत्री का नाम,राष्ट्रपति का नाम, गणित व भूगोल से संबंधित कई सवाल किये. उन्होंने बच्चियों से खूब मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही. इसी क्रम में नवीं क्लास की बच्चियों ने उपायुक्त को बताया कि दीपावली के पूर्व से ही गणित की शिक्षिका अनुपस्थित हैं जिसके कारण गणित विषय की पढ़ाई बाधित हो रही है. इस पर उपायुक्त ने वार्डन से जानकारी लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को उक्त शिक्षिका को निलंबित करने हेतु निर्देशित किया.