'तेजस्वी बताएं कि उनके पिता ने क्या किया' : अनंत सिंह का लालू परिवार पर हमला, कहा : आगामी चुनाव में 7-8 सीट पर सिमट जाएगी आरजेडी

Edited By:  |
Reported By:
 Anant Singh attack on Lalu family  Anant Singh attack on Lalu family

PATNA :बिहार के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की आज एमपी-एमएलए कोर्ट में रामजन्म यादव की हत्या के मामले में पेशी हुई। इस दौरान अनंत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जानबूझकर मुझे फंसाया गया था। सुलह हो चुकी है और कल रिहाई होगी।

उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि मुझे न्यायालय से इंसाफ मिला है। आगे मजबूती के साथ चुनाव लड़ूंगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राजनीति करूंगा। इसके साथ ही अनंत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में जब तक जिंदा रहेंगे, तब तक मुख्यमंत्री रहेंगे, किसी की कुछ नहीं चलेगी।

अनंत सिंह ने तेजस्वी द्वारा बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर किए गये हमले पर पलटवार किया और कहा कि उन लोगों पर मुझे कुछ नहीं कहना है। बेवजह के बकर-बकर करते रहते हैं। तेजस्वी कोई लायक नहीं है, जो मुझ पर बयान देगा। जो लोग मेरे बारे में कह रहे हैं तो मैं उनकी बातों को सुनने के लायक भी नहीं समझता हूं।

इसके साथ ही अनंत सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार घोटालेबाज नहीं हैं बल्कि तेजस्वी के पिता घोटाले में जेल गए हैं। घोटालेबाज तेजस्वी हैं, जनता जान रही है कि किसके पिता कितनी बार घोटालेबाजी में जेल गए हैं। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव की पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में मात्र 7 से 8 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाएगी। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि मैं एकबार फिर विधायक के रूप में मोकामा से जीतकर आऊंगा।