BIG NEWS : आनंदी बेन पटेल ने महावीर मन्दिर में की पूजा-अर्चना, हनुमान जयंती पर भक्तिभाव में विभोर हुईं यूपी की राज्यपाल

Edited By:  |
Reported By:
 Anandiben Patel worshiped in Mahavir temple  Anandiben Patel worshiped in Mahavir temple

PATNA :उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल बुधवार को महावीर मन्दिर पहुंचीं। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर महावीर मन्दिर में उन्होंने हनुमानजी के दोनों विग्रहों के दर्शन-पूजन किए।

हनुमान जयंती के दिन प्रसिद्ध महावीर मन्दिर में हनुमान जी के दिव्य युग्म विग्रहों का दर्शन कर आनंदी बेन पटेल भक्ति भाव से अभिभूत दिखीं। महावीर मन्दिर के मुख्य गर्भगृह के सम्मुख आनंदी बेन पटेल ने हनुमान जी और राम दरबार के दर्शन किए। महावीर मन्दिर के पुजारीगण ने उन्हें प्रसाद और पुष्प भेंट किया।

इस अवसर पर वहां उपस्थित महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने यूपी की राज्यपाल को महावीर मन्दिर प्रकाशन द्वारा प्रकाशित और डॉ. रामतवज्ञा शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक 'तुलसी साहित्य पर संस्कृत के अनार्ष प्रबंधों की छाया' भेंट की। इसके पूर्व आचार्य किशोर कुणाल ने महावीर मन्दिर के प्रवेश द्वार पर उनका स्वागत किया।

गुजरात की मुख्यमंत्री रह चुकीं आनंदी बेन पटेल ने गुजरात कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल से गुजराती में बात की। अपने गृह राज्य में सेवाएं दे चुके वरिष्ठ अधिकारी से मिलकर आनंदी बेन पटेल ने प्रसन्नता व्यक्त की। आनंदी बेन पटेल ने आचार्य किशोर कुणाल से कहा कि हनुमान जयंती के दिन महावीर मन्दिर में हनुमान जी के दिव्य युग्म विग्रहों का दर्शन उनके लिए अद्भुत आनंद का क्षण रहा।