Bihar News : पितृपक्ष मेला की प्रशासनिक तैयारियां पूरी, उपहार स्वरूप तीर्थ यात्रियों को मिलेगा गंगाजल
GAYA :विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का उद्घाटन 17 सितंबर को होना है, इसे लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. इससे संबंधित जानकारी जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम एवं एसएसपी आशीष भारती ने एक प्रेसवार्ता के दौरान दी.
प्रेसवार्ता के दौरान डीएम डॉ. त्यागराजन एससम ने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है. पितृपक्ष मेला के उद्घाटन को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. पितृपक्ष मेला में आने वाले तीर्थयात्रियों को इस बार उपहार स्वरूप निशुल्क गंगा जल उपलब्ध कराया जाएगा. यह मुख्यमंत्री की सोच है, उसी के तहत इस बार यह व्यवस्था की गई है.
इसके अलावा विष्णुपद मंदिर से लेकर मानपुर पुल तक पाथवे बनाया गया है, जिससे तीर्थ यात्रियों को विष्णुपद मंदिर से सीता कुंड पिंडवेदी तक जाने में काफी सहूलियत होगी. इसके अलावा साफ-सफाई, आवासन, पेयजल, बिजली, पार्किंग, सुरक्षा की भी व्यापक व्यवस्था की गई है.
इस बार पितृपक्ष मेला में और बेहतर सुविधा दी जाएगी. इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद है. यात्रियों के लिए गांधी मैदान में टेंट सिटी का भी निर्माण कराया गया है.