Bihar Politics : तरारी विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक्शन में प्रशासन, डीएम-एसपी ने की ब्रीफिंग, मतदान कर्मियों को दिए खास निर्देश
BHOJPUR :बिहार में 4 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हो रहा है। इसमें भोजपुर जिले की तरारी विधानसभा की सीट भी शामिल है, जहां 13 नवंबर को मतदान होना है, जिसको लेकर पीरो के बचरी कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर पर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी भोजपुर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से मतदान कर्मियों की ब्रीफिंग की गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव में लगे कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारी समय से मतदान केंद्र पर पहुंच जाएं और हर हाल में समय से सुबह 7 बजे तक मतदान शुरू करा दें और अच्छे से ईवीएम और वीवीपैट को चेक करके मतदान चालू कराएं। इसमें कोई परेशानी हो तो अपने सेक्टर पदाधिकारी जोनल पदाधिकारी और कंट्रोल रूम को सूचित करें।
इसके अलावा मतदान केंद्र पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। पेयजल, शौचालय, बिजली की समुचित व्यवस्था सभी मतदान केंद्रों पर की गई है। इसके अलावे सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 6:15 तक मॉकपोल की प्रक्रिया को पूरा कर लेना है। मतदान को लेकर हर बूथ पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। किसी भी प्रकार की मतदान से जुड़ी समस्या होने पर सेक्टर पदाधिकारी को सूचित करना है।
इसके साथ जिलाधिकारी ने सभी तरारी विधानसभा के लोगों से अपील की कि सभी लोग भयमुक्त होकर शांतिपूर्वक मतदान करें और जिला प्रशासन का सहयोग करें। वहीं, अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल के अलावा अर्धसैनिक बल के साथ मोटरसाइकिल सवार जवान भी रहेंगे।
वहीं, चुनाव को लेकर घुड़सवार दस्ते की तैनाती की गई है। मतदान को प्रभावित करने वाले लोगों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा इसलिए सभी लोग मतदान में सहयोग करें क्योंकि यह लोकतंत्र का पर्व है। वहीं, मतदान को लेकर 7 बजे सुबह से शाम 6 बजे तक सभी सेक्टर पदाधिकारी जोनल सुपर जोनल के अधिकारी समेत चुनाव में लगे अधिकारी लगातार भ्रमणशील रहेंगे।
(भोजपुर से विवेक की रिपोर्ट)