खेत में रखे पुआल में लगी भीषण आग : गांव में मची अफरा-तफरी, फायरब्रिगेड की बड़ी लापरवाही आयी सामने

Edited By:  |
 A massive fire broke out in straw kept in the field  A massive fire broke out in straw kept in the field

आरा : भोजपुर जिले के अगियांव प्रखंड के करवासिन पंचायत के करवासिन मुखिया प्रतिनिधि अंशु सिंह के खलिहान में रखे 25 बीघे के पुआल में अचानक आग लग गई, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी।

गांव में भीषण अगलगी की घटना के बाद लोग बाल्टी लेकर घरों से निकले और खलिहान में लगी आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन फिर भी आग पर काबू पाया नहीं जा सका। इसके बाद फायर बिग्रेड जिला प्रशासन को कॉल किया गया लेकिन किसी प्रकार का उनकी तरफ से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला।

बाद में स्थानीय मुखिया द्वारा भोजपुर जिला अधिकारी को फोन करके कहा गया, तब जाकर कहीं फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, तब तक आग 25 बीघा पुआल को अपने चपेट में ले चुका था। किसानों को कहना है प्रशासन की लापरवाही की वजह से सारा पुआल जलकर राख हो गया।

वहीं, अगलगी की इस भीषण घटना के बाद भी अबतक घटनास्थल पर प्रखंड के अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी और स्थानीय थाना भी अब तक नहीं पहुंच पाया है।

(आरा से विवेक कुमार का रिपोर्ट)


Copy