राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा का एक दिवसीय सम्मेलन : भारी संख्या में लोग रहे उपस्थित, हक व अधिकार समेत जातीय जनगणना और जनसंख्या के अनुरूप आरक्षण को लेकर रखी मांग

Edited By:  |
Reported By:
A large number of people were present, demands were made regarding caste census including rights and rights and reservation as per population. A large number of people were present, demands were made regarding caste census including rights and rights and reservation as per population.

लातेहार:-राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा का लातेहार के माको डाक बंगला परिसर में एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त सम्मेलन हक व अधिकार को लेकर आयोजित किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न इलाकों से सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संयोजक ब्रह्मदेव प्रसाद शिरकत किये। जिन्हे कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सम्मेलन के बीच मोर्चा द्वारा राज्य में हक व अधिकार के साथ साथ जाति आधारित जनगणना, जनसंख्या के आधार पर राजनैतिक हिस्सेदारी, जनसंख्या के आधार पर सभी सरकारी नौकरी में आरक्षण व लातेहार जिला में ओबीसी आरक्षण तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग की गई।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि जो ओबीसी की बात करेगा वही देश और झारखंड में राज करेगा।कहा कि ओबीसी समुदाय के द्वारा जितना टैक्स जीएसटी के पैसे दिए जाते हैं उतना कोई समुदाय नहीं देता है। इसी टैक्स के पैसे से समुचित विकास समग्र विकास का प्रारूप तैयार होता है। कहा कि हमें एकजुट होने की जरूरत है ताकि सरकार तक हमारी बात पहुंच जाए। इधर कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने अपनी बात रखी और समाज के मजबूत रहने का आह्वान किए। मौके पर बाली यादव, अर्जुन प्रजापति, रामपाल प्रसाद, गोविंद प्रसाद, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, करमचंद प्रसाद, राजू रंजन समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Copy