Bihar News : पकड़ी गयी बंगाल से लायी जा रही शराब की बड़ी खेप, अंग्रेजी शराब और बियर के साथ तस्कर भी गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
A large consignment of liquor being brought from Bengal was caught A large consignment of liquor being brought from Bengal was caught

सुपौल : जिले के जदिया थाना क्षेत्र में हरिनाहा गांव के पास NH-327E पर गुप्त सूचना के आधार पर एसएचओ राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, बंगाल से 7 सीटर लग्जरी कार अर्टिगा में भरकर लायी जा रही शराब की खेप बरामद की गई है। बरामद शराब में 228 बोतल अंग्रेजी शराब और 86 बोतल बियर शामिल है।

शराब के साथ पुलिस ने लग्जरी कार सवार एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान त्रिवेणीगंज निवासी लगभग 22 वर्षीय बबलू कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस के समक्ष पूछताछ में बताया कि पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से शराब की खेप लग्जरी कार से त्रिवेणीगंज लाया जा रहा था।

लग्जरी कार से शराब की तस्करी होने का संदेह जल्द किसी को नहीं होता है इसलिए सेफजोन समझकर लग्जरी कार में भरकर शराब लायी जा रही थी। इधर, जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पूर्ण शराबबंदी और अपराध नियंत्रण के मद्देनजर पुलिस सख्ती से काम कर रही है।

इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर हरिनाहा के पास एनएच-327ई पर कार्रवाई की गई है। तस्कर के खिलाफ सुसंगत धारा के साथ प्राथमिकी दर्ज की गई है। तस्कर को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।