JHARKHAND NEWS : अशोका परियोजना में 67वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 9 दिसंबर को, तैयारियां जोरों पर
खलारी :खलारी कोयलांचल क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के अशोका परियोजना में 9 दिसंबर को 67वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर परियोजना प्रबंधन ने पूरी जोश-ओ-खरोश से काम शुरू कर दिया है। परियोजना क्षेत्र में सुरक्षा से संबंधित स्लोगन लिखे जा रहे हैं, रंगाई-पुताई की जा रही है, मंच तैयार किया जा रहा है, और निरीक्षण टीम के स्वागत के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
परियोजना पदाधिकारी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
67वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए परियोजना पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने स्थल का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने मंच के आकर्षक निर्माण, अतिथियों के स्वागत हेतु पारंपरिक नृत्य का आयोजन, और सुरक्षा की शपथ दिलाने की व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह को लेकर अशोका परियोजना के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है। निरीक्षण के दौरान मैनेजर एसके सिंह, एरिया सेफ्टी ऑफिसर मुकेश तोषाण, परियोजना सेफ्टी ऑफिसर दिलीप कुमार आनंद, और राजधर साइडिंग मैनेजर राजेंद्र कश्यप समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।