BIG BREAKING : मुजफ्फरपुर में विस्फोटक पदार्थ में ब्लास्ट, 5 बच्चे बुरी तरह झुलसे, इलाके में मचा हड़कंप
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के गायघाट में विस्फोटक पदार्थ में ब्लास्ट से पांच बच्चे झुलस गए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। आपको बताते चलें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के बोआरीडीह पंचायत के मुनी कल्याणा गांव का है, जहां विस्फोटक पदार्थ ब्लास्ट होने से अचानक अफरा-तफरी मच गई। वहीं, इस घटना में 5 बच्चे बुरी तरह झुलस गए हैं।
पूरी घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना गायघाट थाने की पुलिस को दी गयी। पूरे मामले को लेकर गायघाट पीएचसी प्रभारी दीप नारायण दीपक ने बताया कि पांच बच्चे झुलसे हुए हालत में पीएचसी में पहुंचे हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
प्राथमिक जांच में ऐसा पता चल रहा है कि किसी विस्फोटक पदार्थ के फटने से यह झुलसे हैं लेकिन यह तो जांच का विषय है। मामले में पीड़ित बच्चों के परिजनों ने बताया कि गांव के ही दो बच्चे बाकी बच्चों को बुलाकर ले गए थे, जहां कोई विस्फोटक पदार्थ ब्लास्ट हो गया, जिसमें पांच बच्चे झुलस गए। सभी को इलाज के लिए गायघाट पीएचसी में भर्ती कराया गया है।
मामले की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि गायघाट थाना क्षेत्र में पांच बच्चे यूट्यूब पर देखने के बाद पटाखे के बारूद को और माचिस की तिल्ली को रखकर एक नए पटाखे के निर्माण करने की सोच रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ है। फिलहाल सभी बच्चे आंशिक रूप से जख्मी है। उनका गायघाट पीएससी में इलाज चल रहा है।