सिंगर कैलाश खेर पहुंचे जमशेदपुर, कहा- कश्मीर में खोलेंगे सूफी संगीत अकादमी

Edited By:  |
4588 4588

जमशेदपुरः फेमस सूफी गायक कैलाश खेर जमशेदपुर एक लाइव शो करने पहुंचे। मीडिया से कैलाश खेर ने कश्मीर से हटाए गए धारा 370 और 35a पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कश्मीरी ब्राह्मणों ने बहुत दर्द सहा है। वैसे धारा 370 और 35a हटाना कोढ़ को समाप्त होना जैसा है। साथ ही कैलाश खेर ने साफ कर दिया कि 70 वर्षों में अब तक किसी ने धारा 370 नहीं हटाया। सब टू जी और एक स्पेक्ट्रम घोटाला में लगा रहे। लेकिन एक शख्स ऐसा आया जिसने हिम्मत दिखाई और धारा 370 हटा दिया। कैलाश खेर ने कहा कि कश्मीर में सूफी संगीत अकादमी कैलाश धाम खोलेगा ताकि लोक संगीत से रूबरू हो सकें।

पंडितों को छोड़ना पड़ा कश्मीर

खेर ने कहा एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारे पूर्वजों के पास सोना अशरफिया हुआ करता था। लेकिन वक्त ने ऐसा करवट बदला कि कश्मीरी पंडित को कश्मीर छोड़कर भागना पड़ा। लेकिन अब काफी खुशी का दिन हैं।

रिपोर्टः मनोज सिंह


Copy