भीषण सड़क हादसे में जीजा-साला समेत 3 की मौत : 18 से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी, मची चीख-पुकार

Edited By:  |
 3 including brother-in-law and brother-in-law killed in horrific road accident  3 including brother-in-law and brother-in-law killed in horrific road accident

BHOJPUR :भोजपुर जिले के चरपोखरी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 18 लोगों से अधिक जख्मी है, जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल में जारी है।

जीजा-साला समेत 3 की मौत

ये घटना जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव के समीप हुई है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कर सभी जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा। दरअसल, मिली जानकारी के मुताबिक चरपोखरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में मुकुंदपुर छोटी नहर के पास तिलक से लौट रही ट्रैक्टर नहर में पलट गई। इस ट्रैक्टर पर 20 से 25 मजदूर बैठे हुए थे। सभी मजदूर मुकुंदपुर गांव के रहने वाले विनोद की बेटी फूला कुमारी के तिलक समारोह में गए थे। तिलक समारोह से वापस लौटने के दौरान ट्रैक्टर गांव की ही एक छोटी नहर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 18 से अधिक लोग जख्मी हो गये हैं।

तिलक से लौटने के दौरान हुआ हादसा

वहीं, मरने वालों में अगिआंव बाजार क्षेत्र के तिवारीडीह के खैरी गांव निवासी स्व. अघानु मुसहर का 60 वर्षीय पुत्र भदई मुसहर, अगिआंव बाजार के तिवारिडीह खैरी गांव के जगदीश मुसहर का 40 वर्षीय पुत्र निर्मल मुसहर और गड़हनी थाना क्षेत्र के नतमपुर गांव निवासी टेंगारी मुसहर का 40 वर्षीय पुत्र जगत मुसहर है। जगत मुसहर और निर्मल मुसहर आपस में जीजा-साला थे। वहीं, इस घटना में कई लोग बुरी तरह जख्मी हैं, जिनका इलाज जिले के अलग-अलग अस्पतालों और आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

घटना को लेकर जख्मी भानु कुमार ने बताया कि गुरुवार को अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के खैरी गांव से 20 से 25 लोग ट्रैक्टर पर बैठकर विनोद कुमार की बेटी फूला कुमारी के तिलक समारोह में चरपोखरी गांव में गए थे। तिलक से लौटने के दौरान लगभग एक बज गया था। तभी चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकुंदपुर गांव के समीप छोटी नहर के पास ब्रेकर आया। उसी ब्रेकर पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पूरा ट्रैक्टर नहर में पलट गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद चरपोखरी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में करके आरा सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए ले आयी। जहां सभी शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया। घटना को लेकर चरपोखरी थाना प्रभारी ने बताया कि सभी लोग तिलक समारोह से लौट रहे थे। मुकुंदपुर के पास डायवर्सन था, जहां ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गई। इस घटना में तीन लोग की मौत हो गयी है।

(आरा से विवेक कुमार का रिपोर्ट)


Copy