Bihar : नवादा में दलित महिला हत्याकांड में शामिल एक महिला समेत 3 गिरफ्तार, हथियार बरामद

Edited By:  |
Reported By:
3 arrested including a woman involved in the murder of Dalit woman in Nawada 3 arrested including a woman involved in the murder of Dalit woman in Nawada

NAWADA : नवादा में दलित महिला की हत्या मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी के क्रम में हत्या के आरोपितों के घर से हत्याकांड में शामिल धारदार हथियार, एक देशी कट्टा, देशी बंदूक, एक कारतूस और तीन खोखा बरामद किया है।

आरोपितों के घर से हथियार बरामद

ये घटना रजौली थाना क्षेत्र के पहवाचक गांव की बताई जाती है, जहां भूमि विवाद में महिला कलावती देवी को धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया गया था। मृतका के पति विनोद चौधरी ने गगन खुर्द गांव के उमाशंकर यादव, पिता चरित्र यादव, अभिषेक यादव और उमाशंकर यादव की पत्नी मीना देवी पर हत्या का आरोप लगाया था।

रजौली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर हत्याकांड में शामिल एक महिला समेत तीन अभियुक्तों को हथियार और गोली के साथ धरदबोचा है। रजौली डीएसपी गुलशन कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि रजौली थाना क्षेत्र के पहवाचक गांव के निवासी विनोद चौधरी और उनकी पत्नी कलावती देवी का गगन खुर्द गांव के निवासी उमाशंकर यादव से जमीनी विवाद चल रहा था, जिसको लेकर महिला की धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई।