Bihar News : महावीर मन्दिर में 18 कलशों की होगी स्थापना-पूजा, दुर्गापूजा पर महावीर मन्दिर में बन रहा पंडाल
PATNA : पटना के प्रसिद्ध महावीर मन्दिर में नवरात्रि प्रतिपदा को 18 कलशों की स्थापना-पूजा होगी। गुरुवार को महावीर मन्दिर के दूसरे तल पर स्थित दुर्गा माता की प्रतिमा के समक्ष 5 कलश रखे जाएंगे।
सुबह 8 बजे महावीर मन्दिर के पुरोहित पंडित जटेश झा और पंडित गजानन जोशी द्वारा उन कलशों की स्थापना-पूजा होगी। दुर्गा पूजा को लेकर महावीर मन्दिर के भूतल स्थित मुख्य ध्वजस्थल के समीप आकर्षक पंडाल बनाया जा रहा है। गुरुवार को शारदीय नवरात्रि के पहले दिन इस पंडाल में 13 कलश स्थापित किए जाएंगे।
पंडित जटेश झा और पंडित गजानन जोशी द्वारा इन कलशों की स्थापना-पूजा करायी जाएगी। इनमें से 6 कलश भक्तों की ओर से और 7 कलश महावीर मन्दिर की ओर से स्थापित होंगे। इस प्रकार महावीर मन्दिर के दूसरे तल पर स्थित दुर्गा माता की प्रतिमा के समक्ष और भूतल स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में कुल 18 कलश महावीर मन्दिर में स्थापित किए जाएंगे।
महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मन्दिर में वर्षों से दुर्गापूजा आयोजित की जाती रही है। दुर्गा माता की स्थापित प्रतिमा के अतिरिक्त अस्थाई पंडाल बनाकर दुर्गा पूजा का आयोजन परंपरागत रूप से वर्षों से हो रहा है। आचार्य किशोर कुणाल ने इस अवसर पर कहा कि दुर्गापूजा और नवरात्रि आसुरी शक्ति पर सात्विक शक्ति की विजय का प्रतीक है। सनातन धर्मावलंबियों का यह बहुत महत्वपूर्ण पर्व है। महावीर मन्दिर में इसे पूरी आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।