यूएस पॉलीक्लिनिक रांची में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच : डॉ. उमाशंकर वर्मा ने वर्ल्ड हेल्थ डे पर जरुरतमंद रोगियों को दी नि: शुल्क दवा

Edited By:  |
us polliclinic ranchi mai nihshulka swasthya janch us polliclinic ranchi mai nihshulka swasthya janch

रांची: यू एस पॉलीक्लिनिक,कचहरी चौक,रांची में पॉलीक्लिनिक के चीफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. उमाशंकर वर्मा ने विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया तथा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर 51 जरूरतमंद रोगियों को नि:शुल्क औषधियां दी गई.

स्विट्जरलैंड के जेनेवा शहर में पहली बार विश्व स्वास्थ्य संगठन का आयोजन 1948 में किया गया था तथा यह निर्णय लिया गया था कि 1950 से हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाए और लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए. तब से लेकर आज तक विश्व के 194 देश इस स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है. मेडिकल कॉलेजों,अस्पतालों,विश्वविद्यालयों,विभिन्न कॉलेजों में, सरकारी संस्थानों एवं स्कूलों में अन्य कार्यालयों में सरकारी गैर सरकारी सामाजिक संस्थाओं में तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा इस दिन स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. अनेक स्थानों पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जाता है. आज कल खानपान की गड़बड़ी,जंक फूड, नशीले खाद्य पदार्थ, फास्ट फूड, ऑन हाइजीन खाद्य पदार्थों के सेवन आराम तलब विलासिता जीवन शैली,मौसम में बदलाव अनेक नए वायरल रोग के आने से नई-नई बीमारियां महिलाओं, बच्चों के वृद्ध व्यक्तियों की समस्याएं ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, कोरोनरी आर्टरी डिजीज कोलेस्ट्रोल का बढ़ जाना,किडनी फेलियर,कैंसर हार्ट अटैक ब्रेन स्ट्रोक,अनेको ऑटोइम्यून डिजीज,जीवनी शक्ति का कमजोर होना,रोग प्रतिरोधक क्षमता का कम हो जाना,जन्मजात बीमारिया ऑटिज्म जोड़ों में दर्द से तरह-तरह की बीमारियां तथा कुछ नई बीमारियां से लोग ग्रसित होते जा रहे हैं.

लोगों में स्वास्थ्य के प्रति कैसे सचेत किया जाए , रोग से कैसे दूर रखा जाए, इन सब बातों का ध्यान दिया जाता है. जैसे-जैसे विकास होते जा रहा है. सुख सुविधा बढ़ती जा रही है. वैसे-वैसे रोग भी बढ़ते जा रहे हैं. पहले जहां ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की रोगी शहर में है 5% से अब 12% से अधिक हो गए. महिलाओं में भी तरह-तरह की बीमारियां होने लगी. पीसीओडी यूटरिन फाइब्रॉयड इंड्रोमैटोसिस थायराइड इनफर्टिलिटी दिनों दिन बढ़ते जा रही है. स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर लोगों को यह अवगत कराया जाता है. जागरूक कराया जाता है कि अपने को कैसे प्रथम सुख निरोगी काया बनाया जा सके और अपने आप को लंबे समय तक स्वस्थ शारीरिक मानसिक आध्यात्मिक स्थिति में रखा जा सके. इस वर्ष का थीम है हेल्थ फॉर अल यानी स्वास्थ्य सबके लिए.

डॉक्टर यू एस वर्मा ने लोगों को सात्विक सुपाच्य, संतुलित और पौष्टिक आहार लेने, योगासन प्राणायाम मॉर्निंग वॉकिंग करने समय से सोना, समय से उठाना मानसिक तनाव से बचाव का उपाय करना अपना वजन को नियंत्रित में रखना सोते समय मोबाइल टीवी आधा घंटा पहले ही बंद कर देना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होना बताए. जल ही जीवन है. प्रत्येक दिन कम से कम 3 से 5 लीटर तक स्वच्छ जल पीना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहता है जिन्हें ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, पाचन किया की गड़बड़ी, कब्जियत अन्य कोई मेटाबॉलिक डिजीज है तो समय-समय पर जांच करवाते रहें और डाइट चार्ट को सही ढंग से पालन करें तथा चिकित्सक के द्वारा परामर्शित औषधियां लेना ना भूलें. विशेष जानकारी के लिए डॉक्टर उमाशंकर वर्मा ,मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अस्पताल , रांची एवं चीफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर , यू एस पॉलीक्लिनिक, कचहरी चौक रांची के मोबाइल नंबर 9835167743 पर नि: शुल्क संपर्क किया जा सकता है.


Copy