UCIL कंपनी में हादसा : चट्टान गिरने से ठेका मजदूर की मौत, आक्रोशित मजदूरों ने काम बंद कर खान प्रबंधक से मुआवजा और नौकरी की कर रहे मांग

Edited By:  |
Reported By:
ucil  compani  mai  haadsaa ucil  compani  mai  haadsaa

जमशेदपुर:बड़ी खबर जमशेदपुर से जहां पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बागजाता यूरेनियम प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा हुआ है. कार्य के दौरान चट्टान गिरने से 40 वर्षीय ठेका मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है.

आक्रोशित मजदूरों ने खान प्रबंधक रोहित कुमार के कार्यालय के समक्ष शव को रख कर मुआवजा और यूसीआईएल में स्थाई नौकरी की मांग कर रहे हैं. मृतक फकीर हांसदा भदूआ गांव का रहने वाला था. वह संवेदक अजीत खान के अधीन काम करता था. घटना बीती रात दो बजे की है. घटना के बाद काम काज ठप हो गया है.

1 सप्ताह पूर्व जादूगोड़ा के प्लांट में भी दुर्घटना के बाद एक अस्थाई मजदूर की मौत हो गई थी. एक ठेका मजदूर जख्मी हो गया था जिसका अस्पताल में अभी इलाज जारी है.


Copy