पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आया स्क्रैप लदा बाइक : घटना में ट्रेन का इंजन हुआ क्षतिग्रस्त, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा

Edited By:  |
Reported By:
Train engine damaged in the incident, major train accident averted due to driver's wisdom Train engine damaged in the incident, major train accident averted due to driver's wisdom

बरवाडीह:- बरवाडीह रेलखंड में महुआमिलन-टोरी जंक्शन के बीच बरकाकाना डेहरी ऑन सोन पैसेन्जर ट्रेन के चपेट में बाइक आने से ट्रेन का ईंजन क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद चालक की सूझबूझ से ट्रेन को रोक सैकड़ों पैसेंजर की जान बचाई। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बीडी अप ट्रेन अपने गंतव्य स्टेशन के लिए जा रही थी। इसी क्रम में टोरी जंक्शन क्षेत्र के भण्डरागढ़ा के समीप पोल संख्या 182/27-29 के बीच स्क्रैप चोर चोरी का लोहा बाइक में लाद कर लाइन पार रहे थे। इसी दौरान बाइक फंस जाने के कारण बाइक छोड़ अपराधी फरार हो गये।


जबकी लाइन के बीचो बीच बाइक होने से पैसेंजर ट्रेन चपेट में ले लिया। इस घटना में लोहा का स्क्रैप इंजन के ट्रांसफार्मर ऑयल टैंक को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इधर अनहोनी की आशंका को समझते ही चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने में सफल रहे। जिससे सैकड़ों रेलयात्री राहत का सांस लिए। वहीं घटना में बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गया। इधर घटना के बाद से अप लाइन में करीब डेढ़ घंटा परिचालन ठप रहा। वहीं सूचना के साथ रेल अधिकारी और RPF घटनास्थल पहुंच मरम्मती कार्य में जुटे रहे। घटना पूर्वाह्न 9.35 बजे की बताई जा रही है।



Copy