स्वंत्रता दिवस के अवसर झारखंड रचेगा इतिहास : 19 कर्मियों और पदाधिकारियों के साथ- साथ इस बार झारखंड फायर सर्विस के कर्मियों को मिलेगा वीरता के लिए मेडल

Edited By:  |
This time, along with 19 personnel and officials, Jharkhand Fire Service personnel will get medals for bravery This time, along with 19 personnel and officials, Jharkhand Fire Service personnel will get medals for bravery

रांची :हर साल की भाती इस साल भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झारखंड के एसपी दीपक पाण्डेय समेत 19 कर्मियों और पदाधिकारियों को अलग-अलग श्रेणियों में वीरता पदक और सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा. बता दें की, सात पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए पदक दिया जायेगा और 11 पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए. इसके अलावा इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, की झारखंड फायर सर्विस के कर्मियों को वीरता पदक मिला है. झारखंड अग्निशमन विभाग के फायरमैन प्यारेलाल तांबवार को वीरता पदक मिला है.



सात पुलिसकर्मियों और पदाधिकारी को मिला वीरता पदक

-एसपी दीपक पाण्डेय

-सब इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह

-एएसआई सच्चिदानंद सिंह

-हवलदार उमेश सिंह

-सिपाही सुभाष दास

-सिपाही रविंद्र टोप्पो

-सिपाही गोपाल गंझु


11 पुलिसकर्मियों और पदाधिकारी को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा:

-सिपाही रविंद्र कुमार सिंह

-सिपाही विमल कुमार छेत्री

-हवलदार सलोमी मिंज

-हवलदार संजय उरांव

-सिपाही हेमा रानी

-सिपाही रेखा कुमारी

-सिपाही संजीव गुप्ता

-हवलदार ऋतुराज

-हवलदार राजेंद्र राम

-हवलदार अरुण उरांव

-हवलदार संजय कुमार.