JHARKHAND NEWS : रक्षा बंधन को लेकर सज गया है राजधानी रांची का बाजार, अलग-अलग तरह की मिल रही राखियां

Edited By:  |
The market of capital Ranchi is decorated for Raksha Bandhan, different types of Rakhis are available The market of capital Ranchi is decorated for Raksha Bandhan, different types of Rakhis are available

रांची : राजधानी रांची के सभी क्षेत्र में रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर राखी की दुकान से पूरा बाजार सज गया है. बाजार में 5 रुपया की कीमत से लेकर 5000 रुपया की राखी उपलब्ध है. बच्चे, महिलाएं, यहाँ तक की लड़को में भी काफी ख़ुशी देखि जा रही है. रांची के अपर बाजार में एक दुकानदार ने बताया कि पिछले 50 वर्षों से अधिक समय से राखी की बिक्री करते आ रहे हैं. परंतु वर्तमान समय में राखी बाजार ऑनलाइन के चलते काफी कमजोर हो गया है. अधिकतर लोग ऑनलाइन राखी मंगा लेते हैं जिसके कारण बाजार में राखी की सेल काफी कम हो गई है. उन्होंने बताया कि 300 की राखी में हार्टबीट तथा रक्षा के भी देखा जा सकता है तथा 100-200 की राखी पूरी तरह स्टोन की बनी हुई है. शेष धागे वाली राखी बाजार में उपलब्ध है. रक्षाबंधन पर अपने भाई की कलाई पर तरह-तरह की डिजाइन वाली राखी बहने पसंद कर रही है. इसमें सबसे ज्यादा खरीदारी धागे वाली राखी की हो रही है.

मेहंदी लगाती दिखी बहने

रक्षाबंधन को लेकर मेहंदी के मार्केट में भी काफी रौनक देखने को मिली। वहां मौजूद महिलाओ ने बताया की राखी पर मेहंदी अपने भाई के लिए लगवा रही है. उन लोगो ने कहा की भाई की लंबी आयु और उनके खुशलमंगल की कामने करते है.