मधुपुर में मरीज की मौत पर अस्पताल में हंगामा : शव को अस्पताल के मुख्य गेट पर रख परिजनों ने किया प्रदर्शन

Edited By:  |
Reported By:
The family members protested by keeping the dead body at the main gate of the hospital. The family members protested by keeping the dead body at the main gate of the hospital.

मधुपुर:-इलाज के दौरान मरीज की मौत से आक्रोशित मधुपुर के अनुराग मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के समक्ष आज परिजनों ने जमकर बवाल काटा।


घटना को लेकर मृतिका के मामा ने बताया कि इस ही अस्पताल की एक नर्स निशा कुमारी उम्र 22 , का आपरेशन इसी अस्पताल के डा०आलोक मोहन सिन्हा ने 5 सितम्बर को किया था, जिसके बाद 13 सितम्बर को मरीज कि स्थिति और गंभीर हो गयी तो पुनः मरीज का रीऑपरेशन किया गया था। पर मरीज की स्थिति बिगड़ती चली गई जिसके बाद 23 सितम्बर को अस्पताल प्रबंधन ने कोलकाता अपोलो बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जहाँ इलाज के क्रम में आज मरीज की मौत हो गयी।



जिसके बाद शव को कोलकाता से लाने के बाद परिजनों ने अनुराग अस्पताल के मुख्य द्वार के समक्ष रख प्रदर्शन किया वदोषी चिकित्सक पर कार्यवाई की माँग की हैं ।परिजनो का आरोप है कि निशा का ऑपरेशन गलत ढंग से कर दिया गया था,साथ ही इलाज में लापरवाही बरती गई है जिस कारण मरीज की मौत हो गई।



Copy