JHARKHAND NEWS : गढ़वा में एसपी ने किया कैदी वार्ड का निरीक्षण, सिविल सर्जन भी रहे मौजूद

Edited By:  |
SP inspected prisoner ward in Garhwa, civil surgeon was also present SP inspected prisoner ward in Garhwa, civil surgeon was also present

गढ़वा : झारखंड के हजारीबाग जिले के सदर अस्पताल मे इलाजरत कैदी के भागने के बाद गढ़वा जिले मे पुलिस प्रशासन रेस हो गई है. गढ़वा सदर अस्पताल इलाजरत कैदीयो की सुरक्षा को देखते हुए सदर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. बता दें की, सदर अस्पताल मे एसपी एव सिविल सर्जन ने संयुक्त रूप से अस्पताल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा किया और वार्ड के हर जगह को बारीकी से जाँच पड़ताल की. कैदी इलाज के दौरान पुलिस जवान कैसे मूसतैद रहे इसकी जानकारी भी एसपी ने दिया। गौरतलब है की झारखण्ड के हजारीबाग मे एक कैदी के द्वारा सुरक्षा जवान की हत्या कर भाग जाने के बाद पुरे झारखण्ड मे सदर अस्पताल मे इलाजरत कैदीयो की सुरक्षा को लेकर निरीक्षण करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया था। एसपी दीपक पाण्डेय ने कहा की समय समय पर हमलोग सुरक्षा की जानकारी लेते है ये हमारी रूटीन प्रक्रिया है मेरे द्वारा जाँच किया गया है कुछ खामिया थी सिविल सर्जन को निर्देशित कर दिया गया है एव ड्यूटी मे तैनात जवानों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। वंही सिविल सर्जन ने कहा की सदर अस्पताल का कैदी वार्ड काफ़ी सेंसेटिव होता है इसे लेकर एसपी ने कई सुझाव दिए है हम इस पर पहल करेंगे। जिसमे सीसीटीवी को ठीक करना,खिड़की को ठीक करना सहित अन्य निर्देश दिया गया है