Bihar : शिक्षाविद अनीश पंकज की मनायी गई दूसरी पुण्यतिथि, लोगों ने चित्र पर श्रद्धा सुमन किए अर्पित
GAYA :गया के न्यू कालीबाड़ी मोहल्ला में शिक्षाविद मनीष पंकज की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धा-सुमन व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी. अनीश पंकज नवादा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीएन मिश्रा के अनुज पुत्र थे, जिनकी मृत्यु अल्प समय में ही बीमारी के कारण हो गई थी.
कार्यक्रम में शामिल भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि काफी अल्प समय में शिक्षविद अनीश पंकज की मृत्यु हो गई थी, वे शिक्षा से जुड़े हुए व्यक्ति थे. नवादा विधि महाविद्यालय में शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत थे. वे काफी मिलनसार व्यक्ति थे. सभी लोगों को साथ लेकर चलने का कार्य करते थे. छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति हमेशा प्रेरित करते थे लेकिन बीमारी के कारण काफी कम समय में ही उनकी मृत्यु हो गई. आज हमलोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धा-सुमन व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी है. उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया है. उनके परिजनों को भी हमने हिम्मत बनाया है.
वहीं, कोडरमा इवनिंग कॉलेज के प्रचार्य डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि अनीश पंकज मेरा छोटा भाई था, शिक्षा जगत से जुड़े कई ऐसे कार्यक्रम किए हैं, जो भुलाया नहीं जा सकता है. शिक्षकों और छात्रों को अपने परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार करते थे. गुरु और शिष्य की तरह नहीं, मित्र के रूप में मिलकर समस्या का समाधान करते थे. आज हम सबों के बीच में नहीं है लेकिन उनके सिद्धांत, विचार जीवित है. अनीश पंकज के अधूरे कार्यों को पूरा करने का हम संकल्प लेते है