JHARKHAND NEWS : श्री कृष्णा जन्मास्टमी को लेकर तैयारी शुरू, 26 और 27 अगस्त को अल्बर्ट एक्का चौक पर दही हांड़ी का आयोजन

Edited By:  |
Preparations begin for Shri Krishna Janmastami, Dahi Handi organized at Albert Ekka Chowk on 26th and 27th August Preparations begin for Shri Krishna Janmastami, Dahi Handi organized at Albert Ekka Chowk on 26th and 27th August

रांची : महाराष्ट्र के तर्ज पर राजधानी रांची में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. जगह जगह पर दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के द्वारा रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित की जायेगी। जिसकी तैयारी शुरू हो गई है कार्यक्रम स्थल पर हांडी टांग दी गई है. 26 अगस्त को झांकी और बालगोपाल प्रतियोगिता प्रस्तुत की जाएगी. जिसमे 10 साल तक के बच्चे बच्चियां राधा कृष्ण के स्वरूप में नजर आयेंगे. वही 27 अगस्त को शाम 4:00 बजे दहीहंडी फोड़ प्रतियोगिता और भजन संध्या के अलावा नृत्य नाटिका का भव्य आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर अल्बर्ट एक्का चौक पर दहीहंडी की मटकी टांगी गई. जो जन्माष्टमी के आगमन का संदेश दे रहा है.