पंडाल ले रहा है अक्षरधाम मंदिर का स्वरूप : सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट

Edited By:  |
Reported By:
Police alert regarding security Police alert regarding security

बाघमारा:- बाघमारा कोयलांचल के विभिन्न स्थानों में दुर्गापूजा समिति भव्य आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराने में लगे हुए है। बरोरा दुर्गापूजा समिति इस बार दिल्ली अक्षरधाम मंदिर स्वरूप पंडाल का निर्माण करा रही है।एक महीने से जामताड़ा के कारीगर पंडाल को निर्माण करने में लगे हुए है।1978 से यहाँ पूजा होती चली आ रही है।पूर्वजो के द्वारा शुरू की गई पूजा को उनके वंशज,स्थानीय मिलकर पूजा को बेहतर तरीके से सम्पन्न कराने का काम कर रहे है।पूजा के साथ मेला का आयोजन समिति करती है।दर्जनो सक्रिय पूजा समिति सदस्यों के साथ स्थानीय ग्रामीण भी पूजा में सहयोग करते है।बरोरा पुलिस पूजा के संरक्षक होते है।पुलिस प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन कराते हुए पूजा को सम्पन्न कराने में सभी लोग जुट गए है।


अक्षरधाम स्वरूप मंदिर पंडाल को बनाने में लगभग 10 लाख की लागत इस बार समिति लगा रही है।वही पूरे पूजा की लागत 15 से 16 लाख है। बरोरा थाना प्रभारी ने कहा कि पूजा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।समिति को दिशा निर्देश दिया गया है।मनचलों असमाजिक तत्व अगर कोई गड़बड़ करते है तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। वही समिति सदस्यों ने कहा पूजा को सम्पन्न कराने में सभी सहयोग करते है।जब तक यहाँ पूजा होती है सदस्यों के साथ ग्रामीण भी दूसरे जगह नही जाते है।पुलिस प्रशासन के दिशा निर्देश पर पंडाल,मेला में सीसीटीवी कैमरा के साथ सदस्य निगरानी रखने का काम करेंगे।


Copy