BIG BREAKING : काराकाट से चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह, भोजपुरी 'पावर' स्टार का बड़ा ऐलान, कहा : मां से किया वादा करुंगा पूरा

Edited By:  |
 Pawan Singh will contest elections from Karakat  Pawan Singh will contest elections from Karakat

PATNA :बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है कि बीजेपी की प्रत्याशियों के नाम वाली लिस्ट में भोजपुरी फिल्मों के पावरस्टार पवन सिंह का नाम नहीं शामिल होने पर बागी रूख अख्तियार कर लिया है और काराकाट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा किया है और लिखा है कि “माता गुरुतरा भूमेरू” अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा । मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा । जय माता दी।

गौरतलब है कि बीजेपी की शुरुआती लिस्ट में पवन सिंह को आसनसोल से टिकट मिला था लेकिन बाद में खुद पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था और कहा था कि जल्द ही आगे की रणनीति बताऊंगा। विदित है कि काराकाट से NDA के प्रत्याशी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा प्रत्याशी हैं लेकिन पवन सिंह ने ताल ठोकने की बात कहकर उपेन्द्र कुशवाहा के साथ-साथ बीजेपी की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

विदित है कि लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले पवन सिंह बीजेपी में शामिल हुए थे। कयास लगाए जा रहे थे पवन सिंह को बीजेपी बिहार से चुनाव लड़ाएगी लेकिन आसनसोल से पवन सिंह की उम्मीदवारी के ऐलान के बाद सभी कयासों पर विराम लग गया। इससे पवन सिंह को लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ गई थी। इधर, टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो लगातार पवन सिंह पर निशाना साध रहे थे। इस पर पवन सिंह ने भी पलटवार किया था।

ऐसा माना जा रहा था कि पवन सिंह का मूड बदल गया है, वो आसनसोल से चुनाव लड़ेंगे लेकिन बीजेपी ने उम्मीदवार बदलते हुए अब इस सीट से एसएस अहलूवालिया के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी की इस घोषणा के बाद ही पवन सिंह ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं और बड़ा ऐलान करते हुए चुनावी अखाड़े में उतरने के लिए ताल ठोक दिया है।


Copy