पप्पू यादव ने वापस नहीं लिया पर्चा : पूर्व सांसद को चुनाव चिह्न भी अलॉट, कहा : पूर्णिया की होगी जय, 'कैंची' से अब काटेंगे नफरत

Edited By:  |
Pappu Yadav did not withdraw his nomination Pappu Yadav did not withdraw his nomination

PURNIA :बिहार की हॉट सीटों में शुमार पूर्णिया सीट से पप्पू यादव ने ताल ठोकर लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है। उन्होंने नामांकन वापस नहीं लिया है और लड़ाई को और भी धारदार बना दिया है। इस बीच पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व सांसद पप्पू यादव को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है।

पप्पू यादव को चुनाव चिह्न 'कैंची' छाप मिला है। पप्पू यादव ने इसे पूर्णिया लोकसभा की जनता का चुनाव चिह्न बताया है और कहा है कि इस बार 'कैंची' चुनाव चिह्न पूर्णिया के भविष्य का निर्माण करेगी और नफरत बांटने वालों को वोट की ताकत से काटकर अलग कर देगी।

पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा किया है और कविता के अंदाज में बहुत कुछ लिखा है। इसके साथ ही पप्पू यादव ने हुंकार भरते हुए कहा है कि मेरी प्राथमिकता अगले 5 सालों में पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के 10 हजार परिवारों को रोजगार से जोड़ने की है।


Copy