JHARKHAND NEWS : ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए नई पहल, 7 स्थलों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का काम शुरू
सरायकेला: सरायकेला जिले में ट्रैफक व्यवस्था को सही बनाने की दिशा में मंगलवार से नई पहल की शुरुआत हुई है. चेन्नई की कंपनी जेडएफ इंडस्ट्री की ओर से सीएसआर के तहत जिले के कुल 7 स्थलों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का काम शुरू हो गया है. आदित्यपुर आकाशवाणी चौक से इसकी शुरुआत की गई है.ट्रैफिक सिग्नल का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस मौके पर ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, सेवानिवृत डीएसपी और जेडएफ कंपनी के अधिकारी अरविंद कुमार, भाजपा नेता रमन चौधरी, भोगेन्द्र झा, समाज विज्ञानी रवींद्रनाथ चौबे आदि मौजूद रहे. ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले की सड़कों पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव के कारण ट्रैफिक सिग्नल का होना जरूरी था जेडएफ कंपनी ने सीएसआर के तहत इसकी शुरुआत की है इससे न केवल ट्रैफिक नियंत्रण होगा, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी. उन्होंने बताया कि पहले चरण में जिले के कुल 7 स्थान पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का काम शुरू किया गया है. आने वाले दिनों में इसका विस्तार किया जाएगा. उन्होंने जिले वासियों से ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा .