मुख्यमंत्री आज बोकारो दौरे पर : मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में लाभुकों को देंगे करोड़ों की योजनाओं की सौगात
बोकारो : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज गोमिया प्रखंड के फुटबॉल मैदान ललपनिया में जिला स्तरीय आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने बोकारो आयेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद की देखरेख में पूरी व्यवस्था की जा रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री करम पर्व के मौके पर राज्य की सभी बहन बेटियों को मुख्यमंत्री मंईयां योजना के दूसरे किस्त की राशि देने का काम करेंगे.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन फुटबॉल मैदान ललपनिया में आयोजित कार्यक्रम में जिले से संबंधित 525 करोड़ 94 लाख 26 हजार की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. इसमें 74 करोड़ 34 लाख 64 हजार रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं 451 करोड़ 59 लाख 62 हजार रूपये की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.
राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और जिस प्रकार से लोगों के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विश्वास बढ़ा है, हम कह सकते हैं कि आने वाला दिन राज्य में हेमंत सोरेन का होगा.