JHARKHAND NEWS : माता के जागरण कार्यक्रम का आयोजन, नववर्ष की शुरुआत में आदित्यपुर इच्छापुर बस्ती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
जमशेदपुर :नववर्ष के पहले दिन आदित्यपुर इच्छापुर बस्ती स्थित इन्द्रलोक अपार्टमेंट में माता का भव्य जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित हुए और मां के भजनों का आनंद लिया।कार्यक्रम का आयोजन टाटा वर्कर्स यूनियन के सिंटर प्लॉट कमिटी सदस्य प्रमोद सिंह और श्रीमती रिंकू सिंह के नेतृत्व में हुआ था। इस दौरान सरोज वर्मा जागरण ग्रुप और जुगसलाई के कलाकारों ने भव्य झाँकियों के साथ माता की स्तुति में कई मनमोहक भजनों का प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित श्रद्धालुओं ने खूब सराहा।कार्यक्रम के अंतर्गत यजमान द्वारा कन्या पूजन भी किया गया, वहीं भोग से पूर्व विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले 13 वर्षों से नववर्ष के अवसर पर यह जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह, वाइस प्रेसिडेंट संजय कुमार सिंह, सचिव अजय चौधरी, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, विजय कुमार सहित कई कमिटी सदस्य भी मौजूद रहे।