BIG BREAKING : 4:30 करोड़ की लागत से बनने वाले बस पड़ाव का मंत्री हफीजुल हसन ने किया ऑनलाइन उद्घाटन

Edited By:  |
Reported By:
Minister Hafizul Hasan inaugurated the bus stand to be built at a cost of Rs 4.30 crore online. Minister Hafizul Hasan inaugurated the bus stand to be built at a cost of Rs 4.30 crore online.

मधुपुर:- शहर के सपहा स्थित लॉपला फैक्ट्री के समीप नए बस पड़ाव का स्थान नगर परिषद के द्वारा चिन्हित किया गया था। जिसके पहले फेज का कार्य लगभग साढ़े चार करोड़ की लागत से पूरा होगा। जिसका शिलान्यास सुबे के अल्पसंख्यक ,कल्याण, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने रांची से ऑनलाइन शिलान्यास किया। वही इस अवसर पर शिलान्यास समारोह में नगर परिषद की प्रशासक शिखा कुमारी, मंत्री प्रतिनिधि शब्बीर अंसारी, झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अबू तालिब अंसारी,जेएमएम की महिला नगर अध्यक्ष सोनी,मीडिया प्रभारी समीर,जेई दिलीप यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बस पड़ाव का निर्माण कराया जाएगा। जिससे लोग इसका लाभ उठा सकेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वाटर सप्लाई के कार्य को भी गति प्रदान की जाएगी। मार्च से पहले शहर के एक भाग में द्रुत गति से पानी मुहैया करने के लिए हम सभी तत्पर हैं।