सुपौल में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा : दो अपराधी गिरफ्तार, अर्धनिर्मित राइफल के साथ कई उपकरण भी बरामद

Edited By:  |
Reported By:
 Mini gun factory exposed in Supaul  Mini gun factory exposed in Supaul

SUPAUL :सुपौल में अपराध नियंत्रण के मद्देनजर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र में मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है। साथ ही दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के क्रम में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री से अर्धनिर्मित एक राइफल और हथियार बनाने वाली कई उपकरण भी बरामद किया है।

इस मामले में सुपौल एसपी शैशव यादव ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भपटियाही थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में मिनीगन फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। सूचना के सत्यापन उपरांत भपटियाही थानाध्यक्ष और पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई।

छापेमारी के क्रम में उक्त स्थान से एक अर्द्धनिर्मित रायफल, ग्रेंडर मशीन सहित हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किए गये हैं। घटनास्थल से भपटियाही थाना क्षेत्र स्थित माकरगढ़िया वार्ड 9 निवासी धुतर सूतिहार के पुत्र अर्जुन सुतिहार और अर्जुन के बेटे अमित कुमार पिता को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।