अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : महुआ भट्टियों को किया ध्वस्त, 3000लीटर जावा महुआ को किया गया नष्ट

Edited By:  |
Reported By:
 Mahua furnaces were demolished, 3000 liter Java Mahua was destroyed  Mahua furnaces were demolished, 3000 liter Java Mahua was destroyed

गिरिडीह:- गिरिडीह पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है,गिरिडीह जिला के खोरीमहुआ एसडीपीओ साजिद जफर को गुप्त सूचना मिली कि राजधनवार थाना इलाके में अवैध महुआ शराब का कारोबार किया जा रहा है।

सूचना मिलते ही एक टीम का गठन कर राजधनवार थाना अंतर्गत ग्राम चट्टी का झुमरी टोला जंगल के समीप छापेमारी की गई जहां भारी मात्रा में जावा महुआ और देशी महुआ शराब मिला शराब को बनाने वाली भट्टी को पुलिस ने गुरुवार रात को छापेमारी कर ध्वस्त कर दिया है। यहां पुलिस ने लगभग 3000 लीटर महुआ जावा को नष्ट किया वहीं लगभग 50 लीटर महुआ शराब को जप्त किया।

हालांकि पुलिस की भनक पाते ही शराब धंधेबाज मौके से पहले ही भागने में सफल रहे। पुलिस की छापेमारी अभियान से धंधेबाजों में हड़कंप मच गया। पुलिस की ओर से आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है, किसी भी कीमत पर शराब तस्करों को नहीं बख्शा जाएगा।


Copy