JHARKHAND NEWS : नक्सलियों और स्प्लेंडर ग्रुप के खिलाफ झारखंड पुलिस बड़े पैमाने पर अभियान की तैयारी में जुटी, डीजीपी अनुराग गुप्ता ने अधिकारीयों को दिए कई निर्देश

Edited By:  |
 Jharkhand Police is preparing for a large-scale operation against Naxalites and Splendor Group, DGP Anurag Gupta gave several instructions to the off  Jharkhand Police is preparing for a large-scale operation against Naxalites and Splendor Group, DGP Anurag Gupta gave several instructions to the off

रांची : झारखंड में नक्सलियों और स्प्लेंडर ग्रुप के खिलाफ झारखंड पुलिस बड़े पैमाने पर अभियान की तैयारी कर रही है. इसको लेकर झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पुलिस मुख्यालय में हाई लेवल मीटिंग की है. साथ ही 15 अगस्त को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. इस मीटिंग में पुलिस पिकेट की सुरक्षा बरकरार रखने,नक्सली क्षेत्र में कम्युनिकेशन बेहतर करने,जवानों को सुविधाएं देने,सड़क बनाने और इंटेलिजेंस कलेक्शन बेहतर करने पर चर्चा की गई. डीजीपी ने कहा कि नक्सलियों और स्प्लिंटर ग्रुप की पूरी स्टडी करेंगे और उनकी कंपलीट प्रोफाइल तैयार की जाएगी। साथ ही जवानों को ट्रेनिंग देंगे। साथ ही नक्सलियों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को जप्त किया जाएगा।वही राज्य के जिन क्षेत्रों में नक्सलवाद खत्म हो चुका है। वहां से फोर्स को का मूवमेंट नक्सल प्रभावित क्षेत्र में किया जाएगा।इस बैठक में गिरिडीह, चतरा,पलामू,गढ़वा,लातेहार और चाईबासा के एसपी, डीआईजी, आईजी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे।