JHARKHAND NEWS : चंदनकियारी में प्रतिबंधित लॉटरी चौक चौराहा पर खुलेआम स्टॉल लगाकर की जा रही बिक्री

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

चंदनकियारी : चंदनकियारी थाना क्षेत्र में राज्य सरकार की ओर से प्रतिबंधित लॉटरी चौक चौराहा पर खुलेआम स्टॉल लगाकर बिक्री की जा रही है. प्रशासनिक उदासीनता के कारण चंदनकियारी थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित लॉटरी का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. इस कारोबार में पश्चिम बंगाल, बिहार सहित कई राज्य के गिरोह लोगों को लखपति करोड़पति बनने का सपना दिखाकर हर रोज करोड़ों रुपए क्षेत्र से दूसरे राज्य में भेज रहे हैं. अवैध लॉटरी बिक्री का मुख्य केंद्र बिंदु भोजुडीह ओपी क्षेत्र के भोजुडीह मिनी मोड ओर लाइन पर, आमलाबाद, चंदनकियारी बाजार चौक चौराहा में बेचा जा रहा है. वही भोजुडीह के मिनी मोड़ तथा लाइन उसपर में खुलेआम दुकान खोलकर बेचे जा रहा है. जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, विनोद नमक व्यक्ति आपने दुकान में खुलेआम लॉटरी बेच रहा है तथा दुकान में धमाकेदार अवैध लॉटरी का ऑफर स्टीकर चिपकाए गया है, जब विनोद को मालूम चला की रिकॉर्डिंग हो रहा है मोबाइल को झट मार छीलने का कोशिश किया गया.


Copy