JHARKHAND NEWS : झारखंड सरकार के मंत्री हफिजुल हसन ने शौर्य गाथा सप्ताह जागरूकता रथ को दिखाई हरि झंडी, यात्रा 7 दिन तक चलेगी
मधुपुर :मधुपुर शहर के बेलपाड़ा स्थित अंबेडकर चौक पर 1 जनवरी 2025 को शौर्य गाथा सप्ताह के तहत 7 दिवसीय जागरूकता रथ को सूबे के मंत्री और स्थानीय विधायक हफिजुल हसन ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ यात्रा का उद्देश्य ग्रामीणों को भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस और दलित समुदाय के संघर्ष की ऐतिहासिक गाथा से अवगत कराना है। यात्रा की शुरुआत अंबेडकर चौक से हुई और यह भगवानपुर, सलैया, नवापतरो, बियाहीगढ़ा, माधोपुर, घसको, बलनाडीह, रुपाबाद, और संघरा गांवों का दौरा करते हुए जागरूकता फैलाएगी। यात्रा के समापन के दिन संघरा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
मंत्री हफिजुल हसन ने इस अवसर पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि कुछ समाज विरोधी ताकतें डॉ. अंबेडकर का अपमान करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री ने इस अवसर पर 1 जनवरी 1818 को भीमा कोरेगांव में दलित महार सैनिकों द्वारा अंग्रेजों की सहायता से पेशवा की विशाल सेना को हराने की ऐतिहासिक घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस विजय ने दलित समुदाय की आत्म-गरिमा को नया आकार दिया और यह विजय जातिवाद के खिलाफ एक महत्वपूर्ण संदेश साबित हुई।
भीम आर्मी के प्रदेश संगठन प्रभारी राजेश कुमार दास ने भी इस संघर्ष की ऐतिहासिक अहमियत पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पेशवा शासन में महार समुदाय को भेदभाव और अत्याचार का सामना करना पड़ा था, लेकिन भीमा कोरेगांव युद्ध में उनके साहस और संघर्ष ने समाज में समानता की दिशा में एक मील का पत्थर स्थापित किया।