दिल्ली में दिखी झारखंड की सांस्कृतिक झलक : झारखंड एकता संघ के दिल्ली चैप्टर द्वारा मनाया गया झारखंड स्थापना दिवस
नई दिल्ली :दिल्ली के रफ़ी मार्ग स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में झारखंड एकता संघ के दिल्ली चैप्टर द्वारा झारखंड स्थापना दिवस मनाया गया. दिल्ली और आसपास रहने वाले ढाई सौ से ज़्यादा झारखण्ड के लोग शामिल हुए. प्रशासनिक अधिकारी और अलग अलग व्यवसाय और नौकरी पेशा से जुड़े लोग शामिल होकर इसको उत्साह से मनाया गया, बता दें की, मुख्य अतिथि पूर्व DGP कमल नयन चौबे और विशिष्ट अतिथियों में IFS अमृत लगुण , IAS विष्णु कुमार, IPS , Add C P आसिफ़ मोहम्मद अली,Chairman CROPC कर्नल प्रो संजय श्रीवास्तव समाजसेवी नवल दारुका , कैप्टेन इरफ़ान सैफ़ जी, मेजर मेहता, डॉ एस के पोद्दार जी , CEO & MD Insight Management Solutions हेमंत माइकल,IES पल्लव चीतेज़ जी एडवोकेट सरवर रज्जा ,हमदर्द से श्री S S Akhtar, आकाश जैन मौजूद रहे.
राष्ट्रीय गान एवं गणेश वंदना के साथ हुई शुरुवात
राष्ट्रीय गान के साथ विधिवत दीप प्रज्वलित और झारखण्ड कलाकारों द्वारा गणेश वंदना के साथ किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष असलम अंसारी द्वारा मुख्य अतिथि कमल नयन चौबे के साथ मंच पर उपस्थित सभी को अंग वस्त्र बुके और स्मारक चिन्ह देते हुवे स्वागत और अभिनंदन किया गया.मंच संचालिका डॉ जूही प्रियंका द्वारा विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत किया. संघ के दिल्ली चैप्टर के प्रभारी राजेन्द्र चरण द्वारी अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि समेत मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों के साथ साथ आये हुवे सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया. अपने स्वागत भाषण में अपने झारखंड को हरियाली भरा और खनिजों का भंडार होते भी लोग रोज़ी रोज़गार शिक्षा और स्वास्थ्य के दिल्ली और देश के अलग अलग स्थानों पर जाते है अपने झारखण्ड से बाहर जाने पर तरह तरह के समस्या को झेलना पड़ता है ऐसे झारखंडी एकता संघ के माध्यम से उनके समस्या को दूर करने में सहायक होगा साथ ही झारखंड से कम से कम विस्थापित हो ऐसा भी प्रयास किया जायेगा.
हृदय परिवर्तन नामक किताब का विमोचन भी किया गया
मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि चौबे और सभी अतिथियों ने संघ के गठन और इसके कार्यों को सराहना करते हुवे बोले यहाँ पर अपने झारखंड के मिट्टी की ख़ुशबू आती है , और हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिये. और आगे भी झारखंडी के हित और वहाँ के कला और संस्कृति के कार्यक्रम होते रहना चाहिए इसके दिल्ली चैप्टर के संगठन और मज़बूत करते हुवे समय समय बैठक और अन्य जनहित में काम होते रहना चाहिए.बता दें की, इस दौरान हृदय परिवर्तन नामक किताब का विमोचन भी किया गया.