JHARKHAND ELECTION 2024 : चुनाव को लेकर DGP ने झारखंड पुलिस मुख्यालय में की उच्च स्तरीय बैठक

Edited By:  |
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग हुई. बैठक में सीमावर्ती राज्यों के डीजीपी और वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन मीटिंग में लंबी चर्चा की गई.

राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड में दो चरणों में चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग के निर्देश पर जितने भी सीमावर्ती पड़ोसी राज्य हैं. उनके पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गई है और जो मुख्य एजेंडा निश्चित है. उसके तहत वायलेंस फ्री इलेक्शन करने पर जानकारियों का आदान-प्रदान किया गया. खासकर पड़ोसी राज्य बिहार,ओड़िशा,यूपी और वेस्ट बंगाल के डीजीपी और वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से उग्रवाद संबंधी स्थिति,चेकनाका एक्टिवेट करने,वांटेड क्रिमिनल्स की सूची का आदान प्रदान किया गया है.