JHARKHAND NEWS : ग्रामीण इलाके में भी खेल में रुचि, बड़े पैमाने में टूर्नामेंट का आयोजन

Edited By:  |
 Interest in sports in rural areas also, organizing large scale tournaments  Interest in sports in rural areas also, organizing large scale tournaments

धनबाद:धनबाद के सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के भीतिया पंचायत के खेरटांड में मिस्टर आजाद क्लब खेरटांड की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. क्लब की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया.टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला तूफानी क्लब बर्वाअड्डा और अजूबा क्लब बांसजोड़िया टीम के बीच खेला गया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने दोनों ही टीमों से परिचय प्राप्त किया. जिसके बाद फाइनल मैच का शुभारम्भ किया गया.टूर्नामेंट के इस फाइनल मैच के विजेता तूफानी क्लब बर्वाअड्डा बनी. अजूबा क्लब बांसजोड़िया की टीम उपविजेता बनी.इस टूर्नामेंट में प्रथम स्थान पर रही टीम को 60 हजार एक रु नकद और ट्राफी, दूसरे स्थान पर रही टीम को 40 हजार एक रु और ट्रॉफी तथा तीसरे और चौथे स्थान की टीम को 5 -5 हजार की राशि और ट्रॉफी दी गई.इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुकेश सिंह ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की.उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन होने से प्रतिभावान खिलाड़ियों को मंच मिलता है।