DY.CM तेजस्वी का ऐलान : स्वास्थ्य विभाग में होगा बंपर बहाली..गणेश परिक्रमा करने से बाज आए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता..

Edited By:  |
Reported By:
health me lakho naukri ke tejaswi  ne ki ghoshna. health me lakho naukri ke tejaswi  ne ki ghoshna.

पटना-हर मंच से बीजेपी के विरोध करने वाले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपनी पार्टी आरजेडी में भी बीजेपी वाली अनुशासन लाने की बात कह रहें हैं.पार्टी के प्रदेश कार्यालय मे आयोजित राज्य परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी के नेताओं को जिलाध्यक्ष का निर्णय मानना पड़ेगा..चाहे वे मंत्री हो या विधायक..गणेश परिक्रमा करने वाले को सचेत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि पार्टी का काम करने वालों को ही आगे बढाया जाएगासभी कार्यकर्ताआओं को एक -दूसरो का सम्मान करना होगा ताभी पार्नटी में अऩुशासन बना रहेगा.हमको दबंगई,हुड़दंगई किसी भी हाल में बर्दास्त नही किया जाएगा..

जगदानन्द सिंह को पार्टी की कमान दूसरी बार मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि इसके लिए पार्टी के सभी नेता और कार्तकर्ता बधाई के पात्र हैं.हमलोगों को जाति धर्म के आधार पर माहौल खराब करने के बजाय सभी को एक साथ लेकर चलने की जरूरत है

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने सरकार द्वारा नौकरी और रोजगार के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि सिर्फ स्वास्थ्य विभाग में 1.5 लाख नौकरी मिलने वाली है और इसकी प्रकिया शुरू कर दी गई है.बीजेपी वाले सरकार के काम से परेशान हैं.इसलिए बकवास आरोप लगाए जा रहें हैं.

तेजस्वी यादव ने अपने पिता और आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के काम की चर्चा करते हुए कहा कि उन्हौने साम्प्रदायिक शक्तियों के खिलाफ हमेशा संघर्ष किया है.आज बिहार के बाद समूचे देश में बीजेपी को अलग-थलग करने का अभियान शुरू हो गया है.2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम शुरू हो गया है.


Copy