बाघमारा : बकाया वेतन की मांग को लेकर धरना पर बैठा पूर्व कर्मी,बाघमारा विधायक पर लगाये गम्भीर आरोप

Edited By:  |
Reported By:
Former employee sat on strike demanding outstanding salary, made serious allegations against Baghmara MLA Former employee sat on strike demanding outstanding salary, made serious allegations against Baghmara MLA

बाघमारा:- बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत बेनीडीह पेच में संचालीत अम्बे आउटसोर्सिंग कम्पनी खनन स्थल के पूर्व कर्मी अख्तर हवारी पूरे परिवार के साथ बकाया वेतन की मांग को लेकर काम को बाधित कर धरना पर बैठ गए। पूर्व कर्मी ने बताया कि वह शैली आउटसोर्सिंग,अम्बे आउटसोर्सिंग और बाघमारा थाना के ड्राइवर के रूप में काम किया करते थे काम करने के बावजूद वेतन नहीं दिए गया जिसके बाद थक हार कर धरना पर बैठ गए हैं।



जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया, सूचना पाकर पुलिस, सीआईएसएफ टीम के साथ पहुंच कर पुलिस ने पूर्व कर्मी को समझाने का प्रयास किया।लेकिन वह अपनी मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की जिद पर अड़ा रहा।


वहीं पूर्व कर्मी ने कहा कि आउटसोर्सिंग प्रबंधक राणा चौधरी से इसे लेकर वार्ता हुई थी।वार्ता में टाल मटोल किया गया।धमकी दिया गया कि काम बाधित करने पर जेल भिजवा देंगे।वहीं बाघमारा विधायक ढुलू महतो पर सभी स्थानों से काम से निकलवा देने का गम्भीर आरोप लगाया।


Copy