RAID से हड़कंप : भ्रष्टाचार के आरोपी पूर्व थानेदार सतीश कुमार सिंह के पटना और आरा के ठिकानों पर EOU कर रही है छापेमारी

Edited By:  |
Reported By:
EX THANDAR KE PATNA AUR ARA KE THIKANOI PER EOU KA RAID EX THANDAR KE PATNA AUR ARA KE THIKANOI PER EOU KA RAID

DESK:-बिहार के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी और आर्थिक अपराध इकाई की कार्रवाई लगातार जारी है।इस कड़ी में आज बिहार के एक और भ्रष्ट सरकारी सेवक के ठिकानों पर EOU यानी आर्थिक अपराध इकाई की टीम रेड कर रही है.यह रेड बालू के अवैध खनन में सहयोग कर अकूत संपत्ति जमा करने वाले पटना जिले के रानी तालाब थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह के ठिकानों पर हो रही है।सतीश कुमार के गोला रोड स्थित सैनिक कॉलोनी स्थित मकान एवं भोजपुर के कुल्हड़िया स्थित आवास पर ईओयू रेड कर रही है।

बताते चलें कि कि आर्थिक अपराध इकाई(EOU) की टीम आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में 29 मार्च को सतीश के खिलाफ केस दर्ज किया है।विशेष प्राथमिकी के अनुसार तत्कालीन थानेदार सतीश ने अपने सेवाकाल में आय से 61फीसदी से अधिक संपत्ति अर्जित की है।केस के बाद ईओयू कोर्ट से सर्च वारंट लेकर आज सुबह से ही उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

गौरलतब है कि ईओयू ने पिछले साल रानीतालाब के तत्कालीन थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह को बालू के अवैध खनन में संलिप्त बताया था। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया था.


Copy