JHARKHAND NEWS : नववर्ष के दूसरे दिन खलारी कोयलांचल में घने कोहरे का असर, ठंड बढ़ी

Edited By:  |
Effect of dense fog in Khalari Koylanchal on the second day of New Year, cold increased Effect of dense fog in Khalari Koylanchal on the second day of New Year, cold increased

खलारी :नववर्ष 2025 के दूसरे दिन खलारी कोयलांचल क्षेत्र में घने कोहरे का असर देखने को मिला। 2 जनवरी की सुबह, इलाके में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। कोहरे के कारण, वाहन चालक अपनी सुरक्षा के लिए फॉग लाइट्स का इस्तेमाल करते हुए धीमे गति से चल रहे थे, और सौ मीटर की दूरी पर भी कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।इस दौरान, मार्निंग वॉक करने वाले लोगों ने बताया कि घने कोहरे के कारण ठंड में भी काफी बढ़ोतरी हो गई है, जिससे उन्हें चलने में कठिनाई हो रही है। इस कड़ी ठंड को देखते हुए, खलारी कोयलांचल क्षेत्र के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। 2 जनवरी से खुलने वाले स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर दिया गया है, ताकि छात्रों को ठंड से बचाया जा सके।