सरस्वती पूजा 14 को : प्रतिमा निर्माण में जुटे दर्जनों शिल्पकार,बसंत पंचमी के दिन होगी पूजा-अर्चना

Edited By:  |
Reported By:
Dozens of craftsmen engaged in making idols, worship will be held on the day of Basant Panchami. Dozens of craftsmen engaged in making idols, worship will be held on the day of Basant Panchami.

मधुपुर:- 14 फरवरी को वसंत पंचमी है, और इस दिन माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की जाएगी। सरस्वती पूजा को लेकर इस वर्ष छात्र - छात्राओ में खाशा उत्साह देखा जा २हा हे । सरस्वती पूजा को लेकर प्रतिमा निर्माण अंतिम चरण में है।


सरस्वती पूजा की तैयारी को लेकर प्रतिमा निर्माण करने वाले मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इस मौके पर तीन दर्जन से अधिक कारीगर शहर में प्रतिमा निर्माण कर रहे हैं।



इस वर्ष 1500 से लेकर 11000 हजार तक की प्रतिमा मुर्तिकारो द्वारा बनायी गयी है जिसे लोग बड़े उत्साह से खरीद रहे है । बता दे कि इस बार 14 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन मां शारदे की पूजा अर्चना की जाएगी।