Jharkhand News : गिरिडीह में JSLPS के द्वारा जिलास्तरीय रोजगार मेला का किया गया आयोजन,1229 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

Edited By:  |
Reported By:
District level employment fair was organized by JSLPS in Giridih, 1229 youth got appointment letters. District level employment fair was organized by JSLPS in Giridih, 1229 youth got appointment letters.

गिरिडीह:-गिरिडीह नगर भवन में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS)के द्वारा जिलास्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उप विकास आयुक्त व जिला परिषद अध्यक्ष,जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। रोजगार मेला की शुरुआतJSLPSमेंडीपीएम के द्वारा स्वागत अभिभाषण के साथ किया गया।इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि गिरिडीह जिले के युवाओं को बेहतर से बेहतर रोजगार के विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

ताकि जिले में बड़ी-बड़ी कंपनियों के द्वारा जिले के युवाओं को चिन्हित कर रोजगार मुहैया कराया जा सके। मौके पर डीपीएम ने कहा कि जिला तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने रोजगार मेले में शामिल सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी। कहा कि निबंधित छात्र-छात्राओं का डाटा संग्रह करते हुए प्रशासन ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मुहैया कराने का कार्य करेगी।

इसके अलावा उप विकास आयुक्त ने नगर भवन में आयोजित रोजगार सृजन मेला में लगाएं गए 20 कंपनियों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। सृजन मेला में उप विकास आयुक्त ने सांकेतिक रूप से ऑन स्पॉट दर्जन भर चयनित युवक-युवतियों के बीच नियुक्ति पत्र सौंपा। मेले में गिरिडीह व देवघर जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे 2417 युवक-युवतियों ने निबंधन कराया, जिसमें विभिन्न नियोक्ताओं द्वारा ऑन स्पॉट 1229 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।


Copy