JHARKHAND NEWS : डीजल और सीएनजी ऑटो, ई-रिक्शा चालकों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान

Edited By:  |
 Diesel and CNG auto, e-sheet charter announced indefinite strike from today  Diesel and CNG auto, e-sheet charter announced indefinite strike from today

रांची : रांची शहर के डीजल और सीएनजी ऑटो, ई-रिक्शा चालकों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। इसके कारण राजधानी रांची के किसी भी मार्ग में ये वाहन आज नहीं चलेंगे। जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से ऑटो, ई-रिक्शा चालकों को रूट पास नही देने और प्रशासन द्वारा ई रिक्शा व ऑटो को धर पकड़ के विरोध में ऑटो, ई-रिक्शा चालकों के सभी संघों ने सामूहिक हड़ताल की घोषणा कर दी है। इसी क्रम मे सोमवार को ऑटो चालकों ने रातू रोड से जुलूस निकाला और राजभवन जाकर प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद चालकों ने कहा कि शहर के विभिन्न मार्गों पर 25 हजार ऑटो और 13 हजार ई-रिक्शा हर दिन चलते हैं। जिसका निबंधन सरकार ने ही किया है।जब ई रिक्शा और सीएनजी ऑटो से जाम लग रहा था तब सरकार को इसके दुकानों और फैक्ट्री को पहले ही बंद करवा देना चाहिए था,साथ ही इसका निबंधन भी नही करना चाहिए था। परंतु सरकार ये सब पर रोक नही लगा सकती।अब सहर मे जाम लग रहा है तो गरीब लोगो का जिंदगी जीने का सहारा ई रिक्शा और सीएनजी ऑटो को पकड़ कर थाना मे बंद किया जा रहा है। बहुत सारे गरीब परिवार का घर इसी से चलता है, परंतु सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। शहर की लाइफ लाइन माने जाने वाले ऑटो, ई-रिक्शा के हड़ताल से आम लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।