अपतिजनक टिप्पणी मामले में : राहुल गांधी के खिलाफ वारंट जारी करने की मांग

Edited By:  |
Demand to issue warrant against Rahul Gandhi Demand to issue warrant against Rahul Gandhi

राँची : बीजेपीके तत्कालिन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ की गई अपतिजनक टिप्पणी मामले में एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई.कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. मिली जानकरी के अनुसार, शिकायतकर्ता के वकील विनोद साहू ने राहुल गांधी के खिलाफ वारंट जारी करने का कोर्ट से आग्रह किया. एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट ने उपस्तिथि के लिए राहुल गांधी को समनजारी किया है. राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता नवीन झा ने केस दायर किया था. जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि मार्च 2018 को उन्होंने कांग्रेस महाधिवेशन के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की छवि धूमिल की है. राहुल के खिलाफ भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ अपतिजनक टिप्पणी करने के मामले को लेकर अवमानना का केस रांची और चाईबासा में किया गया था.