JHARKHAND NEWS : कोलकाता में आर जी कर मेडिकल कॉलेज प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और निर्मम हत्या के विरोध में कैन्डल मार्च और विरोध प्रदर्शन

Edited By:  |
 Candle march and protest against the rape and brutal murder of a trainee female doctor at RG Kar Medical College in Kolkata  Candle march and protest against the rape and brutal murder of a trainee female doctor at RG Kar Medical College in Kolkata

पाकुड़ : पुराना सदर अस्पताल से अंबेडकर चौक तक डॉक्टरों और स्वास्थक्रमीयो ने आर जी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार, निर्मम हत्या के विरोध में कैन्डल मार्च निकाला और श्रद्धांजलि दिया. वहां मौजूद डॉक्टरों ने कहा की, हमारे समाज की एक समर्पित और कर्तव्यनिष्ठ डॉक्टर के साथ ड्यूटी के दौरान जो भयावह और अमानवीय घटना घटी, वह न केवल चिकित्सा समुदाय के लिए बल्कि संपूर्ण समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। महिला डाक्टर के साथ ड्यूटी के दौरान हुई दुष्कर्म और हत्या हमारे समाज के नैतिक पतन और कानून व्यवस्था की असफलता का प्रतीक है। इस घटना ने हमें यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हम अपनी महिलाओं और समाज के उन लोगों की सुरक्षा के प्रति कितने असंवेदनशील हो गए हैं जो दिन - रात हमारे लिए सेवा में समर्पित हैं।हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वे इस मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करें, ताकि पीड़िता और उनके परिवार को न्याय मिल सके. साथ ही, हम समाज से अपील करते हैं कि वे महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए जागरूकता फैलाएं और ऐसी घटनाओं के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएं. इस कैंडल मार्च में डॉक्टर विन्दुभूषण डॉक्टर श्याम भगत डॉक्टर अमित कुमार डॉक्टर डोमेनिका सहित दर्जनों स्वस्थ कर्मी मौजूद थे.