BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर LIVE : इंटर परीक्षा में भूल कर भी चीटिंग मत करना, बिहार बोर्ड ने की है जोरदार तैयारी

Edited By:  |
bseb adakshya anand kishor live inter exam me bhool kar bhi cheating mat karna bseb adakshya anand kishor live inter exam me bhool kar bhi cheating mat karna

PATNA : बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इंटरमीडियट परीक्षा के पहले मीडिया के सामने पूरी जानकारी पेश की है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि पहली बार बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को यूनिक आईडी दिया गया है। उन्होनें बताया कि परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी गयी है।

बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 1 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक इंटर की परीक्षा संचालित होगी। पूरे राज्य भर में 1464 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में 13 लाख18227 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। छात्राओं की संख्या जहां 636432 तो 682795 छात्र परीक्षा में बैठेंगे।

आनंद किशोर ने बताया कि इस बार परीक्षा में बिल्कुल नया प्रयोग करते हुए परीक्षार्थियों को यूनिक आईडी दिया गया है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है। परीक्षा प्रथम पाली 9:30 से 12:45 द्वितीय पाली 01:45 से लेकर 5:00 बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति होगी।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा विधि तक बिहार बोर्ड द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया । वहीं हेल्पलाइन नंबर छात्रों के लिए 06122232257,06122232227 जारी किया गया है। उन्होनें बताया कि परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने वाले शिक्षकों को भी मोबाइल नहीं रखने का निर्देश दिया गया है। हर 25 परीक्षार्थियों पर एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा होगी।


Copy