कांग्रेस को लगा बड़ा झटका : विजेन्दर सिंह ने थामा BJP का दामन, कल PM मोदी को ट्रोल करने वाले पोस्ट को किया था रीट्वीट और आज..

Edited By:  |
 Boxer Vijender Singh joins BJP  Boxer Vijender Singh joins BJP

Boxer Vijender Singh :लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सियासी नेताओं के बीच पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। कांग्रेस पार्टी को एकबार फिर बड़ा झटका लगा है। जी हां, बॉक्सर विजेन्दर सिंह ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है।

कलतक कांग्रेस के ट्वीट को किया रीट्वीट

बड़ी बात ये है कि विजेन्दर सिंह कल कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के ट्वीट को लगातार रीट्वीट कर रहे थे लेकिन एक झटके में ही आज उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया। मंगलवार तक सियासी गलियारे में ये सुगबुगाहट थी कि बॉक्सर विजेन्दर सिंह मथुरा से हेमामालिनी के खिलाफ ताल ठोक सकते हैं लेकिन बुधवार को पूरा पासा ही पलट गया।

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

फिलहाल इस कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। विजेंदर सिंह ने बीजेपी में शामिल होने के मौके पर कहा कि जिस तरह देश-विदेश में खिलाड़ियों का मान-सम्मान बढ़ा है, खिलाड़ी उसके लिए बहुत धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि “मैं चाहूंता कि इस सरकार में रहकर खिलाड़ियों के लिए अधिक से अधिक काम कर सकूं।”


Copy