गयाजी पहुंचे बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी : पितरों की मोक्ष कामना के लिए किया पिंडदान, विष्णुपद मंदिर में भी की पूजा-अर्चना

Edited By:  |
Reported By:
 BJP MP Sudhanshu Trivedi reached Gayaji  BJP MP Sudhanshu Trivedi reached Gayaji

GAYA : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी गया पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पूर्वजों की मोक्ष कामना के लिए पिंडदान किया. उन्होंने एक दिवसीय पिंडदान के तहत मोक्षदायिनी फल्गु नदी, विष्णुपद और अक्षयवट पिंड वेदी पर पिंडदान किया.

गयाजी पहुंचे बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी

सुधांशु त्रिवेदी ने विष्णुपद मंदिर परिसर के हनुमान मंदिर में पितरों के निमित पूजा की. इससे पूर्व उन्होंने फल्गु नदी के जल से तर्पण किया. इसके बाद विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु के चरण पर माथा टेका और उनसे मंगल कामना की. उनका पिंडदान स्थानीय पंडा दामोदर पाण्डेय ने कराया.

पितरों की मोक्ष कामना के लिए किया पिंडदान

वहीं विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभूलाल बिट्ठल ने पूजा-पाठ कराया और भगवान विष्णु का चरण चिह्न भेंट किया. गौरतलब है कि सुधांशु त्रिवेदी मूल रूप से यूपी के सीतापुर के रहने वाले हैं. वहीं, उन्होंने मीडियाकर्मियों से रू-ब-रू होते हुए कहा कि वे धर्म के काम से आए है.

'गौरवशाली परंपरा का प्रमाण है गयाजी'

गयाजी उस गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है, जहां हम मदर्स-डे, फादर्स-डे नहीं बल्कि अपने समस्त पूर्वजों का ही नहीं बल्कि अपने मित्र और प्रकृति के समस्त जीव-जंतु जिनसे आपका जीवन मे संबंध रहा है, उनका भी पिंडदान किया जाता है. यह सनातन धर्म के गौरव का प्रतीक है. गयाजी उसी गौरवशाली परंपरा का प्रमाण है. आज गयाजी में हमने अपनों पितरों का पिंडदान कर्मकांड किया है.

लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि अचानक से जो जनेऊधारी हो जाते हैं, उनके लिए आप क्या कहेंगे? इस सवाल पर उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि आज इन सवालों का कोई जवाब नहीं दूंगा. आज पूजा पाठ करने आया हूं. यहीं तक सीमित रहने दीजिए.